प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में हुआ भव्य स्वागत
न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
चंडीगढ़, शहर के साईकलिस्ट जिसमें पत्रकारों का ग्रुप है इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने जज्बे का परिचय देते हुए मनाली स्थित रोहतांग के निकट विश्व की सबसे ऊंची हाईवे सुरंग – अटल टनल पर तिरंगा फहरा कर बार्डर रोड ओरगनाईजेशन (बीआरओ) यानि सीमा सड़क संगठन को सलामी देंगें।
साईकल वाॅक्स क्लब द्वारा आयोजित की जा रही इस जश्न-ए-आजादी राईड का प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में भव्य स्वागत किया गया और डीपीआरओ कुल्लू प्रेम ठाकुर ने तिरंगा लहरा कर यह रैली शुरू की। इस साइकिल तिरंगा रैली में ट्राईसिटी के सात राइडर भाग ले रहे हैं जिसमें डीपीएस स्कूल का सबसे युवा 12 वर्षीय तन्मय रावत भी है।
इस राईड की अगुवाई कर रहे विक्रांत शर्मा ने बताया कि देश की सुरक्षा में बीआरओ की भूमिका सहरानीय रही है। सीमा पर तैनात भारतीय सेना के लिये उनके द्वारा बनाई गई सीमावर्ती सड़कें पूरे वर्ष उन्हें समूचे देश से जोड़े रखती है जिससे देश को सदैव सुरक्षा का आभास रहता है।
साईकलिस्ट लगभग 10 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर बनाई गई अटल टनल के निर्माताओं का सम्मान कर उनके साथ तिरंगा फहरायेगें । कुल्लू से शुरु होने वाली लगभग 75 किलोमीटर की राईड बीआरओ को समर्पित की जाएगी।
यह राईड प्रैस कल्ब ऑफ कुल्लू और जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों द्वारा सोमवार को हरि झंडी दिखाकर रवाना की गई। भाग लेने वाले साइकिलिस्टों में विक्रांत शर्मा, सुदीप रावत, अश्विनी कुमार, बीडी मीणा, जयंत प्रजापति, महकप्रीत सिंह और तन्मय रावत शामिल हैं।
विक्रांत ने बताया कि उनके क्लब की परम्परा रही है कि हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे राईड आयोजित कर देश के शूरवीरों को समर्पित की जाये। गत वर्ष उनके क्लब ने फिरोजपुर के निकट पाकिस्तान से सटे हुसैनीवाला बॉर्डर पर भारतीय सेना के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया था। उन्होंने कुल्लू प्रेस क्लब का मेजबानी के लिए आभार प्रकट किया।