अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर आजादी के गुमनाम नायक के नाम किया गया पौधारोपण।


न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष पर इस वर्ष युवा कार्यक्रम एवं खेल

मंत्रालय के द्वारा आजादी के गुमनाम नायकों के नाम ,इतिहास को एकत्रित किया जा रहा है जिससे कि जो हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानी इतिहास में कहीं गुम हो गए थे उनको एक पहचान दिलाई जा सके इसी कड़ी में आज नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के गुमनाम नायक मनी राम चौधरी ,गांव देहूरी, राम चौधरी के नाम पौधारोपण किया गया। मनी राम का सैनिक जीवन का सफर 1939में ब्रिटिश फौज में भर्ती होने से हुआ l

ब्रिटिश सैनिक के रूप में द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी सेवाएं देने के उपरान्त मनी राम के दिल में देश भक्ति का जज्वा उन्हें स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिऐ प्रेरित करने लगा l 15 फरवरी 1942 को मलाया में गए ब्रिटिश फौज को छोड़ कर आज़ाद हिन्द फौज में शामिल हो गए l

उसके बाद मनी राम ने सिंगापुर से प्रशिक्षण के दौरान ओटीएस पास किया और उन्हें पलटन कमांडर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया l उन्हें रसून भेजा गया , वहा पर उन्हें अंग्रेजो ने घेर लिया था , इस लड़ाई में उनके बहुत सारे साथी मारे गए , और उन्हें बाकी बचे साथियों को बंदी बना दिया गया l और 9 माह रसुन जेल में रहें, और उसके बाद उन्हें कलकता जेल में 3 माह तक रखा गया l

उसके बाद 17 जनवरी 1946 को मनी राम को रिहा कर दिया , उसके बाद मनी राम घर लौटे l आजादी के सेनानी स्वर्गीय मनी राम के परिवार व तीर्थन वैली युवा मंडल के सदस्यों ने 50 पौधे लगाए। सभी गांव के निवासियों ने बढ़चढ़ कर अपना सहयोग दिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया l

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!