अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भाम्बला के भाम्बला चौक में घूम रहे बेसहारा पशुओं में लम्पी बायरस फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ! इस जानलेवा लम्पी बायरस के कारण बेसहारा पशु मौत का ग्रास बन रहे है !
स्थानीय व्यापारियों के अनुसार भाम्बला चौक और आस-पास के क्षेत्र में हर रोज बेसहारा पशु मर रहे है ! वीरवार को भी दो बैल भाम्बला चौक में पट्रोल पम्प के नजदीक खेतो में गिरे पड़े थे ! स्थानीय दुकानदार योगेश ने इसकी जानकारी पंचायत प्रधान और पशु पालन विभाग भाम्बला के चिकित्सकों को दी !
पशु पालन विभाग भाम्बला के चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर लम्पी बायरस से ग्रसित दोनों बैलों का उपचार किया और पैट्रोल पम्प के पास आइसोलेट कर दिया है ! ताकि अन्य बेसहारा पशुओं को इस जानलेवा लम्पी बायरस से बचाया जा सके !
लंपी स्किन रोग एक संक्रामक रोग है जो वायरस की वजह से तेजी से फैलता है और कमजोर इम्यूतनिटी वाली गायों को खासतौर पर प्रभावित करता है. इस रोग का कोई ठोस इलाज न होने के चलते सिर्फ वैक्सी न के द्वारा ही इस रोग पर नियंत्रण और रोकथाम की जा सकती है.
स्थानीय लोगों योगेश , मौंटी ,दीवान सिंह, चमन लाल ,टेक चंद,सुरेश कुमार ,प्रिंस,अरविन्द ,सुरेंदर कालिया ,रामधन ,मदन राणा,,जितेन्द्र कुमार,रामधन ,प्यारे लाल और रोशन लाल शर्मा ने सरकार और प्रशासन से मांग की है की इन बेसहारा पशुओं को इस जानलेवा लम्पी बायरस से बचाने के लिए उचित कदम उठाए !