ब्यूरो।किन्नौर।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह रिकांग पिओ स्थित आई.टी.बी.पी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डाॅ. हंसराज करेंगे। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी सभी दिशा-निर्देशों व प्रोटोकाॅल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस, आई.टी.बी.पी, होम-गार्ड, पुरूष एवं महिला, गृह रक्षा बैंड, एन.सी.सी व एन.एस.एस के जवानों द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिले के स्थानीय विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा भी रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बैठक की कार्यवाही का संचालन उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, उप कमांडेंट आई.टी.बी.पी सुबोध सिंह, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।