मिलाप कौशल/न्यूज हिमाचल 24/नादौन
हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर भाजपा रिवाज़ बदलते हुए फिर से सत्ता में प्रचण्ड बहुमत से सत्ता में वापसी करने की ओर आगे बढ़ चुकी है, वहीं पर नादौन विधानसभा क्षेत्र की कोहला-कलूर की जनता ने भी अब की बार रिवाज़ बदलते हुए भाजपा के इस कारवाँ में साथ चलने का फैसला कर लिया है ।
कोहला-कलूर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने उक्त बातें करते हुये दावा किया कि प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, जैसे सहारा योजना, गृहणी उज्जवला योजना, पेंशन योजना, हिमकेयर योजना जानकारी कि इन्हीं कार्यों की बदौलत प्रदेश की जनता भाजपा को पुनः सत्ता में वापिस लेकर आयेगी। उन्होंने बीते पौने पांच सालों में निजी प्रयासों द्वारा करवाए गए तमाम विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच पेश करते हुये उनसे चुनावों में भारी समर्थन की अपील की। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि कोहला-कलूर क्षेत्र की ही बात करें तो कोहला में 4 करोड़ की लागत से हेलीपैड और 36 करोड़ की लागत से कलूर में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर से रोजगार के सैंकड़ो अवसर सृजित होंगे जिससे यहां के युवाओं को भारी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि करेगा प्रदेश सरकार ने नादौन को दिल खोलकर सौगातें बख्शी हैं अब हमारा फ़र्ज़ बनता है कि इस क्षेत्र से बीजेपी को भरपूर समर्थन देकर प्रदेश में बनने वाली नई सरकार में भाजपा का मजबूत प्रतिनिधित्व यहां का नेतृत्व करता नजर आये। उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में लोगों को मौसमी नेताओं से सावधान रहना होगा जो केवल चुनावी मौसम में इधर आकर मंडराने लगते हैं और चुनाव निकलते ही फिर पांच सालों तक जनता को दर्शन तक नहीं देते। विजय अग्निहोत्री ने स्थानीय विधायक सुखविंदर सिंह सुखु पर तंज कसते हुये उन्हें स्वयं-भू एवं स्वघोषित कांग्रेस मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताया और उन्हें चुनौती दी कि इस बार नादौन की जनता को उन्हें ये जबाब देना पड़ेगा कि पिछले पांच सालों तक वे कहां गुमशुदा रहे। कोरोना जैसे संकट काल में गायब रहना और शिमला में दुबके रहने से सामाजिक जिम्मेदारियों से भागना किसी लीडर की योग्यता का पैमाना नहीं है। उन्हें जनता के लिये किये गये विकास कार्यों का ब्यौरा देना पड़ेगा ताकि लोग सारी सच्चाई को जान सकें। उनके द्वारा बनाया गया स्पाइस पार्क कहां है? उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने बजट और जगह का प्रावधान कर 336 करोड़ की धौलासिध परियोजना और 392 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े प्रोजेक्टों का काम शुरू किया। उन्होंने कहा कि सुक्खू ने झूठे वादों और जुमलों के अलावा नादौन की जनता को कुछ नहीं दिया है।
निगम के वाईस चेयरमैन अग्निहोत्री ने कहा कि कलूर में निर्मित होने वाला ट्रांसपोर्ट नगर न केवल हिमाचल बल्कि पूरे नार्थ इंडिया का एक उत्कृष्ट प्रोजेक्ट है जिससे नादौन एवं कलूर का नाम भारत के नक्शे पर अलग तरीके से उभर कर सामने आयेगा। यह नादौन विशेषकर कोहला-कलूर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने जनता से आह्वान एवं निवेदन करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में मामूली वोटों के अंतर से हार जाने के बावजूद उन्होंने बीते पांच वर्षों में जनता के बीच में रहकर पूरी मेहनत और लगन से जनता की सेवा करने की अथक कोशिश की है और लोगों के कार्यों और समस्याओं को सुलझाने के लिये जीजान से यत्न किये हैं। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता को इसी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर अपने समर्थन का फ़ैसला करना होगा।
इस अवसर पर प्रधान निशा मेहता, परवीन लता बीडीसी,समाजसेवी प्रभात चौधरी,सुरेश चौधरी, चौधरी कहर सिंह, वार्ड पंच शंकर दास,रूप लाल, राजीव कुमार, हुकम चंद, राजकुमार, सुलेखा देवी, जीवन कुमारी,रमेश चंद,पूर्व प्रधान रमना देवी, वर्षा देवी, रामसिंह,राय सिंह, बलबीर सिंह, अनिल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
