मिलाप कौशल/न्यूज हिमाचल 24/नादौन
विधानसभा क्षेत्र नादौन के लोगों को सौगातें मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।गलोड क्षेत्र को कॉलेज
एवं हमीरपुर से ऊना एचआरटीसी बस सेवा के उपरांत अब सुजानपुर से होशियारपुर के लिये आज सरकारी बस सेवा का शुभारंभ एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने हरी झंडी दिखाकर कर दिया।
दूरदराज के क्षेत्रों, जिनमे करोट, जीहन, चोड़ू, बड़ा व साथ लगती समस्त पंचायतों में बस सेवाओं की कमी काफ़ी समय से चली आ रही थी, और इसके साथ लंबे रूट की बस सेवा की मांग क्षेत्रवासी समय समय पर करते आ रहे थे।। एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने इन मांगों व समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए समस्त क्षेत्रवासियों की इस चिर परिचित मांग का आज निवारण कर दिया।जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई । ज़िला परिषद सदस्य आशीष डोगरा और बीडीसी वाइस चेयरमैन वीरेंद्र पठानिया व प्रसिद्ध समाजसेवी प्रभात चौधरी के नेतृत्व में सुमना देवी प्रधान जीहंन, उप प्रधान मनोज कुमार, बूथ अध्यक्ष कमल शर्मा,कर्म चंद परवाना,भीम सिंह, इंदु बाला प्रधान चौडू, जमील खान,पवन कुमार, जीवन, अवनीश जमवाल, अभय राणा,संजीव, सूरम सिंह,रिंकू बट्टा,मंजीत ठाकुर,अक्षय शर्मा आदि ने इस बस सेवा का स्वागत लड्डू बांटकर किया एवं सामूहिक रूप से सभी क्षेत्रवासियों ने विजय अग्निहोत्री का धन्यवाद, आभार जताया । उन्होंने कहा कि इस सेवा का उत्तर जनता द्वारा वोटों के रूप में एवं विजय अग्निहोत्री को प्रचण्ड बहुमत से आने वाले विधानसभा चुनावों में जिताकर दिया जायेगा।
