मिलाप कौशल/नादौन/गलोड
विधानसभा क्षेत्र नादौन के गलोड़ इलाके के लोगों को सौगातें मिलने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। गलोड में डिग्री कॉलेज के बाद अब हमीरपुर जिला मुख्यालय से ऊना तक वाया गलोड़, फाहल, टिप्पर, धनेटा, बंगाणा सरकारी बस सेवा का शुभारंभ आज एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने हरी झंडी दिखाकर कर दिया।
इस इलाके के लोगों की एक और लंबित मांग को आज पूरा करते हुये निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य केवल और केवल जनसेवा एवं आम आदमी के कल्याण हेतु समर्पण है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से ये मांग थी कि हमीरपुर से ऊना वाया गलोड, फाह्ल, टिपर, घनेटा,बंगाणा बस सेवा शुरू की जाये।। जनता की इस मांग को भी आज पूरा करते हुये उनके मन में हर्ष है।
उधर, गलोड़ एवं निकटवर्ती इलाके के लोगों की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गलोड, दसवीं, फाहल और टिहरी जैसी दूरदराज जगहों पर माताओं, बहनों, बुजुर्गों एवम युवाओं ने हार पहनाकर विजय अग्निहोत्री का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन करते हुये उन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। यहाँ के लोगों ने कहा कि विजय अग्निहोत्री के नेतृत्व एवम भाजपा प्रदेश सरकार द्वारा गलोड क्षेत्र की दिशा और दशा में बीते पौने पांच वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसका आभार क्षेत्र की जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में कमल के फूल को भारी मतों से विजयी बनाकर व्यक्त करेगी।भाजपा मंडलाध्यक्ष ठाकुर हरदयाल सिंह,महामंत्री राजिंदर ठाकुर,पवन शर्मा, बीडीसी चेयरमैन कमल दत्त, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश कुमारी,बक्शी राम, जे आर शर्मा, बिहारी लाल, प्रधान लहड़ा निशा देवी, राकेश कुमार उपप्रधान,धर्म दास, प्रकाश चंद बीडीसी लहड़ा,सुरिंदर छिंदा फाहल, राजेश कुमार प्रधान सरेड़ी,शकुंतला देवी, अनीता गर्ग, मीना कुमारी, बबीता ठाकुर, विजय कुमार ,अतुल कुमार,विजय कुमार,अक्षय शर्मा,आर्यन शर्मा,मंजीत ठाकुर आदि ने इस बस सेवा का स्वागत किया ।।
