परिजनों ने पधर पुलिस से लगाई ढूंढने की गुहार
किरण /पधर /मंडी
उपमंडल की ग्राम पंचायत बथेरी का पवन कुमार पिछले लगभग 8 दिनों से लापता है ।उसके परिजनों ने पुलिस थाना में मामला दर्ज कर पवन कुमार को ढूढंने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बथेरी पंचायत के गांव कुटाहर का पवन कुमार अपनी भेड़ बकरियां चराने भुभु जोत गया था, जहां से वह अचानक लापता हो गया है । उसकी पत्नी भी भेड़ बकरियां चराने साथ गई थी ।
पत्नी ने बताया कि पवन कुमार से अचानक बिना कुछ बताए गायब हो गया है । पवन कुमार को लापता हुए करीब आठ दिन हो गए हैं। पवन कुमार के लापता होने की सूचना उसकी पत्नी ने घर वालों को भुभु जोत से दी ।
वहीं परिवार के सदस्यों ने पवन कुमार के लापता होने की एफआईआर पधर पुलिस थाना के अधीन पुलिस चौकी कमांद में भी लिखवाई है ।पवन कुमार के लगभग 35 रिश्तेदार उसको ढूंढने भुभु जोत निकल पड़े है ।
जब इस बारे में पुलिस चौकी कमांद में सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया पवन कुमार के पिता ने उसके लापता होने की सूचना दी ।
जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है । मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।