18 वर्षीय लड़की हुई लापता
मामला हुआ दर्ज

मिलाप कौशल/ज्वालामुखी

उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पुलिस थाना ज्वालामुखी में वीरवार को अजय कुमार सुपुत्र सरन दास निवासी रैंखा डाकघर सिहोरपांई तo ज्वालामुखी जिला कांगड़ा ने पुलिस थाना ज्वालामुखी में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 8 जून दोपहर बाद लगभग 3:30 बजे के बाद से उनकी बेटी खुशी जिसकी आयु 18‌ वर्ष है घर से लापता है।

जिसके बाद हमने उसकी रिश्तेदार व हर जगह तलाश कर ली है, परंतु मेरी बेटी खुशी का कोई पता नहीं चल पाया है।अजय कुमार ने शक के आधार पर कहा कि उन्हें अंकुश कुमार निवासी लाहड पर शक है कि उसने हमारी बेटी खुशी का अपहरण किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने खुशी के पिता अजय कुमार के वयान पर अंकुश के खिलाफ मुकदमा नo 78/22 दिनांक 09-06-2022 धारा 363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस आगामी मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!