पूर्व प्रधान कमलेश कुमारी ने सरकार से की आर्थिक सहायता व नया मकान बनाने की मांग
मिलाप कौशल/ खुंडिया
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत पिहडी गलोटी में एक मकान बरसात के चलते गिर गया।

पूर्व प्रधान कमलेश कुमारी ने बताया कि यह मकान सुरेश कुमार सुपुत्र पिंजू राम निवासी पिहडी गलोटी का रहने वाला है जोकि एक गरीब परिवार से है।
कच्चा मकान होने के कारण व भारी बरसात के चलते इस मकान की पिछली दीवार गिर गई जोकि पूरे मकान के लिए खतरा बना हुआ है।
पूर्व प्रधान कमलेश कुमारी ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मकान का स्थानीय पटवारी से सर्वे करवाया जाए ताकि सुरेश कुमार को समय रहते उचित मुआवजा मिले।
साथ ही पूर्व प्रधान कमलेश कुमारी ने सरकार से मांग की कि सुरेश कुमार को नए मकान के लिए पैसे स्वीकृत किए जाएं ताकि वो रहने के लिए अपना नया मकान बना सके।