किरण /पधर (मंडी)।
भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार के रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने ‘अग्निपथ योजना’ लॉन्च की है ।
इस योजना का मुख्य लक्ष्य तीनों सेनाओं में युवाओं को जोड़ना और उन्हें भविष्य के लिए कुशल नागरिक बनाना है. वही अग्नीपथ योजना को लेकर पूर्व आज पधर में अग्निपथ संघर्ष समिति का गठन भी किया गया । जिसमे अभिषेक पटियाल को अध्यक्ष चुना गया ।
उपाध्यक्ष राहुल भंगालिया , महासचिव सुनील कुमार,
सचिव रोहित कुमार, कोषाध्यक्ष स्पर्श शर्मा को चुना गया । सलाहकार विवेक सिंह, मुख्यसलाहकार जितेंद कुमार को चुना गया ।वंही पंकज कुमार,अजय , बॉबी प्रियांश, प्रदीप , निखिल, चिराग को सदस्य चुना गया है । बैठक में चुने गए अग्निपथ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अभिषेक पटियाल ने कहा कि अग्निपथ योजना चलाकर सेना में 4 साल की सेवा देने के बाद युवाओं को बेरोजगारी की तरफ धकेलने का प्रयास मोदी सरकार कर रही है । उन्होंने कहा कि 4 सालों की सेवाएं देने के लिए ठेकेदारी प्रथा को सेना भर्ती में मोदी सरकार लाना चाहती है लेकिन जिस तरह से सरकार ने यह फैसला लिया है वह गलत है। अग्निपथ संघर्ष समिति के युवाओं ने आज पद्धरअस्पताल से लेकर बस स्टेंड , एसबीआई चौक व पोस्टऑफिस बाजार तक इसके विरोध में एक भारी आक्रोश रैली निकाली।
