सीसे धार स्कूल बना मार्च पास्ट सील्ड विजेतारोपा स्कूल बना उप विजेता




किरण /पधर (मंडी)।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में द्रंग खंड दो जोन की अंडर-19 वर्ग छात्राओं की खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिता गुरूवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता के शुभारंभ की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षा उप निदेशक भूप सिंह ठाकुर ने की।

इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ी छात्राओं से मार्च पास्ट की सलामी ली और खिलाडिय़ों को खेल कीड़ा की ओथ दिलाई। मार्च पास्ट में मेजबान पाठशाला धार की खिलाडिय़ों का उत्कृष्ठ प्रर्दशन रहा। धार स्कूल को मार्च पास्ट की सील्ड से सम्मानित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा उप विजेता बना। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए भूप सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों का विद्यार्थी के जीवन में विशेष महत्व रहता है। खेलों से विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास संभव है। खिलाड़ी छात्राओं से उन्होंने आहवान किया कि अनुशासन में रहकर खेलों में बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए खंड स्तर पर अपने स्कूल का नाम रौशन करें और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाएं। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खेल क्रीड़ा में द्रंग खंड की 22 पाठशालाओं की 378 खिलाड़ी छात्राएं हिस्सा ले रही हैं। मुख्यतिथी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 11000 की प्रात्साहन राशि भेंट की। इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य घनश्याम चौहान, रिटायर प्रधानाचार्य बेसर सिंह ठाकुर, खेलकूद प्रतियोगिता के सचिव दिनेश कुमार, सरौंझ स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ठाकुर, हाई स्कूल बल्ह के मुख्यध्यापक दलीप ठाकुर, बाबली स्कूल के मुख्यध्यापक विनोद कुमार सहित सभी स्कूलों के शारीरिक अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!