किरण पधर ( मंडी )
पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत कुन्नू के हरडग़लू में आयोजित होने वाला पांच दिवसीय नलवाड़ मेला पांच सितंबर से शुरू होगा। मेला के सफल आयोजन को लेकर पंचायत कार्यालय कुन्नू में प्रधान पमिंद्रा भाटिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मेला के आयोजन को लेकर तैयारियों पर विस्तृत चरचा की गई। वहीं मेला कमेटी के पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेवारियां भी सौंपी गई। मेला पंडाल में सजने वाली दुकानों के लिए प्लॉट आवंटन तीन सितंबर को किया जाएगा। पंचायत प्रधान ने बताया कि मेला में आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए युवक और महिला मंडलों तीन सितंबर से पहले पंचायत कार्यालय में अपने आवेदन जमा करवाने होंगे। मेला में सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएगी।
मेला का समापन नौ सितंबर को होगा। दस सितंबर को छिंज मेला का आयोजन होगा। मेला की तैयारियों के संबंद्ध में तीन सितंबर को विशेष बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में मेला कमेटी के सभी सदस्य, पंचायत सदस्य भाग लेंगे।
