किरण /पधर (मंडी)।
हिमाचल प्रदेश सरकार के राज्य सहकारी बैंक शाखा कुन्नू के सौजन्य 16 से उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत सिलग में वितिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत शिलग की प्रधान पन्या देवी ने की।
कार्याशाला में शाखा प्रबंधक कुन्नू मीनाक्षी राणा ने बतौर मुख्यतिथी शिरकत की। उन्होंंने शिविर में लोगों को वितीय साक्षरता डिजीटल लेनदेन, एटीएम सुविधा, बीमा सुविधाएं, और बैंक से सरकार द्वारा अनुदान पर चलाई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शाखा प्रबंधक ने उपस्थित पंचायत की जनता से आग्रह किया कि फोर लेन निर्माण की मुआवजा राशि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक कर सभी शाखाओं में आ रही है। कहा कि व्यर्र्थ की अफवाओं में ध्यान न दें।
