किरण /पधर (मंडी)।
श्रावण माह के शुभ अवसर पर उपमण्डल मुख्यालय पधर के ढाडु गांव में स्थित माँ टौणी देवी मंदिर में 23 जुलाई से शिव लिंग की स्थापना की जाएगी। जानकारी के मुताबिक टेक सिंह चौहान व उनकी धर्म पत्नी निर्मला देवी द्वारा माँ टौणीदेवी मंदिर के परिसर में शिव लिंग और शिव परिवार की स्थापना की जा रही।
ललित चौहान ने बताया कि यह धार्मिक कार्य तीन दिन 23 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगा। इस पावन बेल पर उन्होंने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को इस समारोह दिवस पर सादर आमन्त्रित किया है। उन्होंने कहा कि समारोह के अंतिम दिन 25 तारीख़ को भंडारे का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया जाएगा। उन्होंने आग्रह कियूए है कि सभी तीन दिवसीय पावन अवसर में शामिल होकर माता रानी और शिव परिवार का आशीर्वाद प्राप्त करें व प्रसाद भी ग्रहण करें।
