किरण /पधर (मंडी)।
उपमंडल पधर की चौहारघाटी में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित चौहारघाटी की रोपा से कथोग साढ़े पांच किलोमीटर और टिक्कर से सरनी चार किलोमीटर तथा रोपा से दरूण डेढ़ किलोमीटर सड़क का निगम की बस चलाकर सफल ट्रायल किया गया।
एसडीएम पधर संजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में गठित कमेटी जिसमे नायब तहसीलदार पधर हुक्म चंद ने तीनो सड़कों का सफल ट्रायल किया। तहसीलदार ने दोनों सड़कों पर निगम की बस के पहिए के नीचे नारियल तुड़वाकर बस को रवाना किया। सड़कों के बस निरीक्षण में भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मार्गों पर बस चलने से लोगों में भारी उत्साह दिखा। स्थानीय लोगों ने निगम की बस को फूल मालाओं से सजाया। सफल ट्रायल के बाद सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिये बहाल करने से लोग उत्साहित थे।
इस मौके पर निगम के अधिकारी जीवन ठाकुर, एसडीओ पीडब्लूडी रूप चंद, कनिष्ट अभियंता भगत राम यादव सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहे।
