नारला कालेज में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को हुआ समापन


किरण /पधर (मंडी)।


उपमंडल पधर के राजकीय महाविद्यालय नारला में तीन दिबसिय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को द्रंग मण्डल भाजपा के एसटी मोर्चा के अध्यक्ष पबन कुमार ने किया । वही कालेज में पहुंचते ही उनका खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया ।


वही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग दो दर्जन टीमो ने भाग लिया ।
वही पवन कुमार ने अपने सम्बोन्धन मे खिलाड़ियों को बधाई दी और आयोजकों का धन्यबाद किया । उन्होंने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिता समय समय मे होनी चाहिए ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिस्पर्धा दिखाने का मौका मिल सके । उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आह्वाहन किया है कि सभी लोग नशे से दूर रहें । प्रतियोगिता में सात टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता टीम कोटरोपि बनी। 10 दस ओवर के निर्धारित मैच में कोटरोपि टीम ने किंग्स क्लब रोपी को पांच रनों से हराया। पवन कुमार ने विजेता टीम को2100 रुपये की राशि और उप विजेता टीम को 1100 रुपये की राशि व ट्राफी से सम्मानित किया।
इस अवसर पर किसान मोर्चा सचिव कर्ण सिंह , एक्स सर्विस मेन संयोजक शिव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!