किरण /पधर (मंडी)।
द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बथेरी का दो दिवसीय नाहुली मेला धूमधाम के साथ संपन्न हो गया।
मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता जिला परिषद मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष पुर्ण चंद ठाकुर ने की। उन्होंने मेला की शोभा बढ़ाने आए देवी देवताओं की पूजा अर्चना की।
अपने संबोधन में उन्होंने मेला की क्षेत्र वासियों को बधाई दी। ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि से विख्यात है। यहां की अनमोल संस्कृति की झलक मेलों और धार्मिक आयोजनों में देखने को मिलती है। हिमाचल की संस्कृति को संजोए रखना हम सभी का कर्तब्य बनता है। मेलों के माध्यम से हमें हर वर्ष के बाद एक मंच पर मिलने का अवसर प्रदान होता है और देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने का शौभाग्य प्रदान होता है। मेला में युवक मंडल द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। 15 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। फाइनल रोचक मुकाबला तरयांबलि टीम और जिला कुल्लू की छवारा टीम के बीच खेला गया। तरयांबलि टीम विजेता बनी। मुख्यतिथि ने विजेता टीम को 9100 और उप विजेता टीम को 7100 की इनाम राशि से समानित किया । पुर्ण चंद ठाकुर ने मेला के सफल आयोजन को अपनी ओर से 7100 रुपये की सहयोग राशि दी। इस मौके पर पंचायत के पूर्व प्रधान कर्म चंद, पूर्व उप प्रधान हरि सिंह, पंचायत के सदस्यगण, अन्य गणमान्य लोग, युवा कमेटी के प्रधान लाल चंद, मेला कमेटी के प्रधान रमन कुमार, युवक मंडल बथेरी के प्रधान मुकेश राणा, मदन, सुरेन्द्र कुमार, विजय शर्मा, महेंदर पाल, राज कुमार, दीपक, देवेंद्र, चमन लाल, कर्म सिंह, लाभ सिंह, शशि, नूतन, सोनू, शांता कुमार, प्रफुल ठाकुर भी मौजूद रहे।
