पधर स्कूल बना वॉलीबाल चैंपियनद्रंग जोन छात्र 19 वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता संपन।



किरण पधर (मंडी)।


नेता जी सुभाष चंद्र स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में तीन दिन तक चली द्रंग जोन अंडर 19 वर्ग छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता संपन हो गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता द्रंग भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दलीप सिंह बिष्ठ ने की।

कब्बडी प्रतियोगिता का फाइनल मैच पधर और बरोट के बीच खेला गया। बरोट स्कूल विजेता बना। बैडमिंटन में पधर स्कूल विनर और कुफरी स्कूल रनरअप रहा। वॉलीबाल का मुकाबला पधर और धार स्कूल के बीच हुआ। पधर स्कूल विजेता बना। खो खो का फाइनल मैच थल्टूखोड और कुफरी के बीच खेला गया। थल्टूखोड स्कूल विजेता बना। मार्च पास्ट की सील्ड रोपा स्कूल ने जीती। मेजबान पाठशाला पधर रनरअप रही।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!