किरण /पधर (मंडी)।
तीन दिवसीय उरला का कराल्डी मेला धूमधाम के साथ संपन हो गया। देव पशाकोट ने मेला के दुसरे दिन हारका प्रथा निभाई जिसमें लोगों की समस्याओं का निदान किया गया।
मेला के अंतिम दिन भारी संख्या में श्रद्धालु जातर लेकर कराल्डी गांव पहुंचे। देव पशाकोट ने मेला की सुख समृद्धि का सभी को आर्शिवाद दिया। देवता कारथ गांव रडाहण होते हुए फुटाखल झटिंगरी के लिए सांय को रवाना हुआ। झटिंगरी और टिक्कन मेला की रश्म अदा करने के उपरांत देव पशाकोट अपने मंदिर में विराजेंगे। मेला के अंतिम दिन विभिन्न महिला मंडल के सदस्यों और देव पब्लिक स्कूल उरला के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता माइंड आपरेशन अकाडमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने की। उन्होंने मेला कमेटी की ओर से देव पशाकोट की पूजा अर्चना की। देव पशाकोट को चादर भेंट कर विदाई दी। उन्होंने मेला के सफल आयोजन को अपनी ओर से 21 हजार मंदिर निर्माण और 3100 रूपए की राशि दंगल के सहयोग को दी। मेला में आयोजित छिंज प्रतियोगिता लोगों के मुख्य आर्कषण का केंद्र रही। लगभग चार दर्जन पहलवानों ने कुश्ती के अखाड़े में उतरकर जोर आजमाइश की। मेला की माली दिल्ली के पहलवान पंकज ने जीती। उप माली मंडी के पहलवान अजय ने जीती। मुख्यतिथी राम प्रकाश ठाकुर ने विजेता पहलवान को 4500 और अजय को 3500 की नकद राशि और माली से सम्मानित किया। इस मौके पर द्रंग पंचायत समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, पंचायत प्रधान ममता मितल, उप प्रधान हरीश कुमार, देव पशाकोट कराल्डी मंदिर कमेटी के प्रधान पुर्ण चंद ठाकुर, टेक चंद, बबलू राम, योगेश कुमार धरवाल, कमलेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
