किरण /पधर (मंडी)।
अग्रिपथ संघर्ष समिति पधर ने टीओडी के विरोध और पुरानी भर्ती परीक्षा करवाने की मांग को लेकर उपमंडल मुख्यालय में प्रर्दशन किया। इस दौरान दोनों मांगों को लेकर संघर्ष समिति ने एसडीएम पधर के माध्यम से भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मांग पत्र सौंपा।
समिति अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि भारत सरकार ने सेना में भर्ती के लिए नया टीओडी एक्ट पारित किया है। युवा इस एक्ट का विरोध करते हैं। युवा मांग करते हैं कि पुरानी भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया जाए। अगर सरकार इस एक्ट को वापिस नहीं लेना चाहती है तो युवाओं को यह सुनिश्चित करवाया जाए कि चार वर्ष के उपरांत राज्य सरकार द्वारा उन्हें नौकरी दी जाए। ऐसा न होने से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। पुरानी भर्ती परीक्षा को सरकार जल्द गहाल करे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार दोनों मांगों पर कोई निर्णय नहीं लेती, तब तक युवा शांत नहीं बैठेगा। आंदोलन को आगे भी जारी रखा जाएगा। शांतिपूर्वक आंदोलन निरंतर जारी रखा जाएगा। सरकारी संपति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। अभिषेक, प्रियांशु, पंकज, साहिल ठाकुर, वीर सिंह, कार्तिक कुमार, प्रदीप कुमार, शिव कुमार, अमित कुमार, राहुल भंगालिया, प्रदीप चौहान, आयुष, रीतिक कुमार, कमलेश कुमार, अक्षय कुमार, राहुल बरवाल, विपिन कुमार, शप्रेष शर्मा, मनीष कुमार, अक्षय, नीखिल कुमार, आर्यन ठाकुर, विनोद कुमार, रोहित कुमार, हितेश कुमार, पंकज कुमार, देश राज, अनिल कुमार, सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।
