किरण /पधर (मंडी)।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित दस जमा दो के परीक्षा परिणाम में असेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पधर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के आयुष ठाकुर ने 500 में से 472 अंक ले कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सक्षम 468 ले कर द्वितीय व पल्लवी ने 454 अंक ले कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। दस बच्चों ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और बाकी सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने सभी अध्यापकों ,बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय हर वर्ष नई ऊंचाइयों को छू रहा हे यह उनके कर्मठ अध्यापकों का मार्गदर्शन व बच्चों की मेहनत का फल है। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय में खुशी का माहौल है।
