किरण /पधर (मंडी)।
दो वर्षों के कोरोना काल के बाद उपमंडल की ग्राम पंचायत उरला के करालडी का तीन दिवसीय ग्रामीण देवता मेला शनिवार को धूमधाम से शुरू हुआ। मेले में चौहारघाटी के बजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं द्रंग भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर विशेष अतिथि के तौर पर शरीक हुए।
इस अवसर पर विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि मेले और तीज त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति की अनमोल धरोहर है। ग्रामीण संस्कृति में मनाए जाने वाले इन त्यौहारों का अपना विशेष महत्व है।
उन्होंने देवता मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर 2 लाख रुपए की धन राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी की।
गवाली से बधाला के लिये 1 लाख रुपए देने की घोषणा की । मेले कमेटी को 10 हजार देने की घोषणा की । स्कूल की मुरमत केलिय 3 लाख देने की घोषणा की
इससे पहले देवता मेला समिति अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर व ग्राम पंचायत प्रधान ममता देवी ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान देव पब्लिक स्कूल उरला के नौनिहालों सहित महिला मंडल खाभल,व बड़वाहन,कोटरूपी की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर बीडीसी उपाध्यक्ष एवं पत्रकार कृष्ण भोज, पंचायत प्रधान ममता देवी, उपप्रधान हरीश कुमार मोहन सिंह ,पंचायत के सदस्य व मेला कमेटी के उपप्रधान टेक सिंह, सदस्य नवल किशोर, हेमकांत, नरेंद्र कुमार, जीवन लाल, खेम सिंह, राजपाल, सरवन कुमार, साडू राम, गोपाल , राजेंद्र शर्मा नवीन शर्मा, एसडीओ लीक निर्माण विभाग पद्धर जितेश शर्मा, जेई नवीन कुमार, जलशक्ति विभाग के जेई प्रेम सिंह , पद्धर के प्रिंसिपल ललित ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
