किरण /पधर (मंडी)।
नेशनल हाईवे मंडी पठानकोट पर उरला के समीप हियुन गांव में चलती मोटरसाइकिल को अचानक आग लग गई।
हादसे के दौरान हाईवे से सेना के वाहनों का काफिला गुजर रहा था। सेना जवानों ने मोटर साईकल को जलने से बचाने का प्रयास किया, जो विफल रहा। मोटर साइकिल सवार बैजनाथ से मंडी की ओर जा रहे थे। दोनों सवार युवक सुरक्षित हैं।
