जिला परिषद कर्मचारी महासंघ की मांगों को सरकार के समक्ष रखा जायेगाजवाहर ठाकुर।




किरण /पधर(मंडी)।


दरंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय दरंग में कलम छोड़ हड़ताल में बैठे जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।

महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया की स्थानीय विधायक ने संघ की मांग को जायज ठहराते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी मांग को शीघ्र ही सरकार के समक्ष रखूंगा। रमेश चंद ने कहा कि संघ की दरंग इकाई ने उनका समर्थन किया तथा संघ द्वारा यह भी अवगत करवाया गया कि राज्य कार्यकारिणी के निर्देशों अनुसार जब तक एक मात्र विभाग में विलय सम्बन्धी मांग को माना नहीं जाता तब तक कलम छोड़ हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हड़ताल को आज 12 दिन हो गाए हैं और उनकी एक मात्र मांग विभाग में विलय से सम्बंधित है।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!