किरण /पधर (मंडी)।
जिला मंडी के अति दुर्गम क्षेत्र चौहारघाटी के दूरदराज गांव छोटी झरवाड़ से संबंध रखने वाली छात्रा भारती ठाकुर का चयन नवोदय विद्यालय पंडोह में हुआ है। भारती की माता हेम लता आशा वर्कर के रूप में कार्य करती है और पिता संतोष कुमार खेतीबाड़ी करते हैं।
भारती ठाकुर चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ़ की छात्रा है। वह आगे की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से ग्रहण करेगी। भारती ठाकुर के चयन से कुटगढ़ विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य रेखा ठाकुर, तमाम शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भारती ठाकुर और उसके अभिभावकों को बधाई दी है। प्रधानाचार्य रेखा ठाकुर ने भारती के उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्थानीय ग्रामीण भी भारती की सफलता से अत्यंत खुशी हैं।
