प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोविंद कटारिया सेवानिवृत



किरण /पधर (मंडी)।



उपमंडल मुख्यालय पधर में प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात गोविंद राम कटारिया करीब 38 वर्षों की सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए। प्राथमिक शिक्षक संघ दरंग खण्ड ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

दरंग खण्ड के बटाहर गांव के रहने वाले गोविंद कटारिया की शिक्षा स्थानीय पाठशाला पधर में हुई। उनकी प्रथम नियुक्ति कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक के रूप में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरोंझ दरंग द्वितीय में जनवरी 1984 में हुई। विभिन्न पदों पर रहते हुए कटारिया जी ने चौंतड़ा द्वितीय, दरंग प्रथम व दरंग द्वितीय में प्रारंभिक खण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दी। इस सेवाकाल के दौरान राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भारत शिक्षा रत्न सम्मान से भी नवाजा गया है। इस दौरान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग का समस्त स्टाफ व अध्यापक गण भी उपस्थित रहे। विदाई समारोह के पश्चात गोविंद कटारिया ने आपने निवास स्थान बटाहर में प्रीत भोज का आयोजन भी किया।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!