पुर्ण ठाकुर ने नस्लोह पंचायत का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना




किरण /पधर (मंडी)।

विधानसभा चुनावों को नजदीक देख सभी राजनीतिक दलों के नेता पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान के दौरे पर हैं। गत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी से निष्काषित नेता और द्रंग विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पुर्ण चंद ठाकुर ने विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।

वह किस दल के वैनर तले चुनाव लड़ेंगे अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं, लेकिन उनके दौरा पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। शनिवार को पुर्ण चंद ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ नस्लोह पंचायत का दौरा किया। वार्ड स्तर पर समर्थकों और लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बिना किसी राजनीतिक पक्षपात से जनसंपर्क अभियान को आगे बढ़ाया। नुक्कड़ सभाओं में उन्होंने सिर्फ यही कहा कि लोकतंत्र की ताकत जनता होती है और वह जनता की राय आर्शिवाद से ही अगला कदम इसबार उठाएंगे।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!