किरण /पधर (मंडी)।
एसडीएम पधर संजीत सिंह ने कहा है कि पधर उपमंडल में कोविड वैैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत पात्र लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग शीघ्र हरकत में आए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक में उन्होने उपमंडल के तहत पंचायत प्रधानों, सचिवों को भी निर्देश दिए की अन्य कार्यों को छोड़ पंचायतों में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें। वैक्सीन टारगेट मामले में उपमंडल पधर को नंबर एक पर लाना लक्ष्य रहेगा। लक्ष्य की अंतिम समयअवधि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। बैठक में उन्होंने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंचायत स्तर पर योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिए। बीएमओ पधर और खंड विकास अधिकारी पधर इसके लिए संयुक्त प्लान बनाएं और डेली का टारगेट निर्धारित कर लक्ष्य को पूरा करें। 75 दिवसीय कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव में 18 प्लस आयु के सभी पात्र लोगों को प्रिकॉशनरी डोज एहतियाती डोज लगाने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण सेशन साइट को भी तय करें। ऐसे स्थानों का टीकाकरण के लिए चयन करें जहां अधिक से अधिक लोगों की पहुंच हो। बरसात को देखते हुए सेशन साइट पर जनसुविधा के सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने आधार क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के भी निर्देश दिए। कहा कि कोविड टीकारण कोरोना से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है। रीजल्ट सामने आए हैं कि जिन लोगों ने टीकारण करवाया है और कोरोना संक्रमित हुए हैं तो उनके लिए संक्रमण अधिक घातक नहीं हुआ है। बचाव टीकारण से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो उपमंडल में बचाव को सख्त कदम उठाए जाएंगे। बीएमओ पधर डाक्टर संजय महाजन ने बैठक में जानकारी दी कि कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत सभी पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने चार दिनों से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। पूरे उपमंडल में विभाग ने प्रिकॉशनरी डोज लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। 300 लोगों को रोजाना डोज लगाने का विभाग ले लक्ष्य रखा है। पंचायतों को क्रमवार सूचियां जारी कर दी गई है। नोडल अधिकारी डाक्टर विनय ने भी बैठक में आवश्यक जानकारी दी।
