किरण /पधर (मंडी)।
सोमवार को उपमंडल पधर में अमर टेक्स फैमिली मार्ट शोरूम का रीबन काटकर विधिवत उद्घाटन उपमंडलाधिकारी पधर संजीत सिंह ने किया । इस अवसर पर एसडीएम पधर संजीत सिंह ने कहा कि पधर में पहला अमरटेक्स का शोरूम आज खुला है जिससे यंहा के लोगो को अच्छी और उचित क्वालटी के प्रोडक्ट मिल सकेंगी और सही ,सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे ।
इसमें गुणवत्ता भी काफी हद तक अच्छी मिल सकेगी । पद्धर के लोगों को ये सुविधा मिल गई है । उन्होंने कहा कि कम्पनी के पास आज इस शोरूम में हर प्रकार के प्रोडक्ट्स है जिससे ग्राहकों को दूर नही जाना पड़ेगा । आपको बता दें कि यह अमरटैक्स का शोरूम जोगिंदर नगर से मंडी तक यह पहला शोरूम है।
अमरटेक्स जिला सेल्ज मैनेजर मंगल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पधर में जिला मंडी की तीसरी अमरटेक्स शोरूम शुरू हुई है , उन्होंने बताया कि अमर टेक्स लिमिटेड की कोशिश है कि हम महंगाई के इस दौर में लोगों की शॉपिंग को थोड़ा आसान बना सके जिससे उनकी जेब पर भी कम बोझ पड़े ।उन्होंने बताया कि कस्टमर को सौ प्रतिशत क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध करवाना अमरटेक्स ग्रुप का मुख्य उद्देश्य पधर में रहेगा। इस अवसर पर प्रदीप कौशिक एचआर मैनेजर ,शिव शंकर ओ पी एस मैनेजर, मंगल जी डिस्टिक मैनेजर, सुरेश पटवाल मैनेजर, पवन सिंह स्टोर मैनेजर, दीपक वाधवा प्रोजेक्ट मैनेजर भी उपस्थित रहे।
