किरण /पधर (मंडी)।
लोक निर्माण विभाग उपमंडल पधर के अधीन पधर – हरड़गलू राजमार्ग पर रिगड़ नाले के पास पुल का निर्माण किया जा रहा है । निर्माण कार्य के चलते वैकल्पिक डायवर्जन न होने के कारण मार्ग को रविवार से 31 जुलाई तक बन्द रखने का निर्णय लिया गया है ।
लोक निर्माण विभाग ने इस बारे में उपमंडलाधिकारी पधर को इस मार्ग बंद रखने के लिखित आदेश जारी कर जिला उपायुक्त मंडी को सूचना दी है । वहीं , हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी के आलाधिकारियों सहित अन्य विभागों को भी लिखित सूचना दे दी गई है । लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेश कुमार ने बताया कि पुल के हिल साइड अप्रोच का कार्य रविवार से शुरू होगा । ऐसे में ऊपर की तरफ लोगों की निजी भूमि और सिंचाई कुहल होने की वजह से वैकल्पिक डायवर्जन का कोई प्रावधान नहीं है । जिस वजह से मार्ग में यातायात बंद करना पड़ रहा है । निर्माण कार्य पूरा होते ही यातायात फिर सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा ।
