किरण /पधर (मंडी)।
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर बार बार शिकायत करने के उपरांत भी ग्राम पंचायत पाली के अप्पर पाली गांव के लोगों की पानी निकासी का स्थाई समाधान लोक निर्माण विभाग नहीं कर रहा है।
ग्रामीणों ने दोबारा सीएम हेल्पलाइन को शिकायत भेजी है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी साइट विजिट न करके सीएम कार्यालय को गलत रिपोट भेजते रहे और अपना पल्ल्लू झाड़ते रहे। जिसके चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत निर्मित पाली-चकनवाड़ सडक़ लोक निर्माण विभाग के मंडलीय कार्यालय पधर के अधीन आती है। पाली से दो किलो मीटर की दुरी पर विभाग ने यू टर्न सडक़ का निर्माण कर रखा है। लगभग तीन सौ मीटर सडक़ का पानी एक स्थान पर इक्ट्ठा होकर लोगों के घरों और खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है। पूर्व वार्ड सदस्य रूप लाल, श्याम लाल, राम लाल, नरोतम राम, बोध राज, संती देवी, रोशन लाल शर्मा ने बताया कि सडक़ के पानी से उनका भारी नुकसान हो रहा है। रूप लाल ने कहा कि विभाग सडक़ के पानी की निकासी को जमीन न देने की गलत रिपोट सीएम कार्यालय को दे रहा है। सडक़ का निर्माण किसानों की भूमि पर हुआ है। विभाग को चाहिए कि वह सडक़ के यू टर्न भूभाग पर फीलिंग करके पानी की निकासी साथ लगते नाले में करे। अधिशाषी अभियंता पधर से भी ग्रामीणों ने मांग की है कि वह स्वयं साइट विजिट करे, ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके। अधिशाषी अभियंता पधर जितेंद्र कुमार गुप्ता ने एसडीओ कमांद को मामले पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।
