किरण /पधर (मंडी)।
कोरोनाकाल की रोक के चलते दो वर्ष के बाद उपमंडल की ग्राम पंचायत गवाली का शाढऩू मेला इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला की शोभा बढ़ाने इलाका रूहाड़ा पधर के बड़ादेयो सूत्रधारी ब्रम्हा शनिवार 16 जुलाई को अपने मंदिर से कारकूनों के साथ रवाना होंगे।
मेला का आयोजन 16-17 जुलाई को होगा। देव सूत्रधारी ब्रम्हा के साथ देव पाईंदल ऋषि शिलग भी मेला में सामुहिक रूप से शिरकत करेंगे। इस बार मेला का आयोजन शिक्षा विद के खेल मैदान पुंदल में किया जाएगा। स्थानीय पंचायत ने मेला के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। दो वर्ष के बाद आयोजित होने वाले मेला को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। स्कूली बच्चों और स्थानीय महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। पंचायत प्रधान सुनील कुमार डोगरा, देव सूत्रधारी ब्रम्हा मंदिर कमेटी के प्रधान पुजारी हलकू राम, बड़ागुर रोशन लाल, जोगणी माता गुर अंकृत पटियाल ने बताया कि कोविड-19 के चलते शाढऩू मेला की प्राचीन परंपराओं का निर्वहन किया जा सका। इस बार देवता लोगों को आर्शिवाद भी देंगे और मेला की सतयुग से आ रही परंपराओं को भी निभाएंगे।
