किरण /पधर (मंडी)।
उपमंडल पधर में बुधवार को यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाइवे ट्रैफिक पुलिस द्वारा पधर के पास लगाए गए नाके दौरान पांच ओवरस्पीड वाहनों के चालान काटे गए।
पुलिस ने एसएचओ पधर अशोक कुमार और एएसआई ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार की अगुवाई में नाका लगा रखा था। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन चला रहे आठ वाहनों के चालान काटे गए। जबकि अन्य बिना हेलमेट व
अवेहलना करने वाले चालकों के चालान भी किए गए।
पधर पुलिस थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। पुलिस ऐसे वाहन चालकों से सख्ती से निपटेगी।
