किरण /पधर (मंडी)।
नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर मंडी की तरफ को मैगल कस्बे से दो सौ मीटर की दूरी पर टमाटर से भरकर एक जीप सड़क पर पलट गई । जानकारी के अनुसार मंडी से पठानकोट की तरफ आ रही एचपी 69 – 5745 जीप मलबे के ढेर के कारण सड़क पर पलट गई ।
गनीमत यह रही कि जीप पलटने से कोई जानी नुकसान नही हुआ है हालांकि ड्राइवर घायल हुआ है जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल भेजा गया है । आपको बता दें कि जब से नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट की बागडोर एनचएएआई के हाथों को सौंपी है तब से यह सड़क लावारिस हो गयी है । इस सड़क पर एनएचएआई द्वारा कोई भी कार्य नही किया जा रहा है । सड़क पर सभी क्लबर्ट और पुली बन्द है भारी बारिश के कारण नाले का मलबा सड़क पर आ गया है जो करीब दो से अढ़ाई फुट है जिस कारण दुर्घटना हो रही है । हालांकि छोटी गाड़ियों के कलपुर्जे भी इसकी चपेट में आने से नुकसान हो रहा है । लेकिन सरकार और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है । जिस कारण आये दिन घटना घट रही है । हालांकि इस मलबे को पड़े हुए तीन से चार दिन हो गए है लेकिन एनएचएआई का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी इस मलबे को हटाने का कार्य नही कर रहा है । जिस कारण दुर्घटना घटी रही है । हालांकि हर रोज इस सड़क से कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी आते जाते है लेकिन कोई भी इस सड़क पर ध्यान नही देता । वही सेना के वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं । वही सड़क के निचली तरफ लोगों के घर है उनको भी नुकसान हो रहा है ।
