किरण /पधर ( मंडी )।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी-पठानकोट 154 रविवार सुबह 3 बजे के करीब रामू ढाबा गम्मा के पास पहाड़ी से भारी मलवा व पत्थर आने के कारण सुबह 6 घन्टे तक बंद रहा।
रात को भारी बारिश के कारण पहाड़ी से यह मलबा गिरता रहा। हालांकि साढ़े तीन बजे के करीब विभाग द्वारा तैनात मशीन से मलबा हटाया गया लेकिन आधे घंटे के बाद सुबह 4 बजे फिर मलवा आने से बंद हो गया । जिस कारण दोनों ओर 2 किलोमीटर तक वाहनों जाम लग गया। इससे यात्रियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
वंही वारिश के थमने के बाद मशीनरी ने मलवा हटाया और यातायात को सुबह करीब साढ़े 9 बजे बहाल किया गया । उधर गुम्मा के हिलटॉप होटल के समीप टायर पंक्चर की दुकान के नीचे लैंडस्लाइड होने से साथ लगते सोहन सिंह की दुकान व मकान को खतरा हो गया है ।
बता दें कि गुम्मा के पास पहले भी 1998 से लेकर मंडी पठानकोट 154 मार्ग बंद होता रहा है ।हराबाग से लेकर घटासनी, उरला, कोटरूपी तक नमकीन पहाड़ियां होने के कारण अक्सर लैंडस्लाइड होता रहता है। घटासणी-बरोट मार्ग पर भी जगह जगह ल्हासे गिरने से मार्ग बंद होने की सूचना है। शिल्हास्वाड़ के पास चटाने सड़क पर गिरी। मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने तीन घण्टे के बाद बहाल कर दिया है।
