किरण / पधर ( मंडी )।
मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील कटौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरयार गाड़ के गांव बलबांद बुंगा में एक बहुत बड़ी लेंड स्लाइडिंग हुई है । बताया जा रहा है कि लेंड स्लाइडिंग का कारण अरनेहड़ से बुंगा को निकाली गयी सड़क है ।
जिसका पानी आने से यह लेंड स्लाइडिंग हुई है । इस लेंड स्लाइडिंग में दो भाइयों की गौ शाला मलबे में दबने से तीन गाय उनके दो बछड़े और बीस बकरियों के दबने से मर गयी है । चमन लाल सपुत्र नेत्र सिंह की एक गाय व बीस बकरियां और उसके भाई गायत्री दत की दो गाय उसके बछड़े मलबे में दबने मर गए है ।
देर रात हुई मुश्लाधार बारिश में सकरयार गाड़ पंचायत में पहाड़ी से पानी आने के कारण स्लाइडिंग हुई है । वही गांव वासी अपने स्तर पर रेस्क्यू में जुट गए है और मलबे को हटाने की कोशिश कर रहें है । मलबे से दो बकरियां व एक गाय को मृत अवस्था मे बाहर निकाला गया है ।बताया जा रहा है अरनेहड़ से बुंगा सड़क के निकलने से यह लेंड स्लाइडिंग हुई है । वही इस लेण्डस्लाइडिंग से साथ लगते मकानों को भी खतरा पैदा हो गया ।
वही उप प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि सड़क निकलने से यहां पर लेण्डस्लाइडिंग हुई है । उन्होंने कहा विभाग को पहले उक्त स्थान पर क्रेट बाल लगाने की अपील की थी लेकिन नही लगाई गई और यंहा आज बहुत बड़ी घटना घटी है । उन्होंने प्रशासन से उक्त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है ।
