किरण /पधर (मंडी)।
पधर उपमण्डल में भारी बारिस से हुई तबाही के जनजीवन अस्तव्यस्त होकर रह गया है। भुस्खलन की चपेट में दर्जनों रिहायशी मकानों को गिरने का खतरा बना हुआ है। ग्राम पंचायत कुन्नू की वार्ड नारला में गांव सलहाणा निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय सुंदर सिंह का रिहायशी मकान भुस्खलन की चपेट में आने से उसे गिरने का खतरा बना हुआ है।
दुर्गा प्रसाद सीआरपीएफ सेना मे तैनात है। घर पर मौजूद परिवार के सदसों ने मकान को बने ढहने के खतरे को भांपते हुए गांव में ही दूसरों के घर में शरण ले ली है। घर के समीप एक बड़े हिस्सा में भुस्खलन हुआ है। मकान के आगे वाले कुछ हिस्से की नींव भी निकल गई है। कुन्नू पंचायत की प्रधान पमिन्द्रा भाटिया, उप प्रधान अविनाश कटोच, वार्ड सदस्य नरेश कुमार ने गांव पहुंचकर प्रभावित परिवार के नुकसान का जायजा लिया। जन प्रतिनिधियों ने बताया कि परिवार का मुखिया सीआरपीएफ के जवान है। प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित के मकान को गिरने से बचाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। उधर ग्रामीण हल्का राजस्व अधिकारी चंदे राम ने भी नुकसान का जायजा लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंप दी है।
