किरण / पधर ( मंडी )।
जानकारी के अनुसार शिक्षा खण्ड द्रंग दो की चौहारघाटी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरयाण में स्कूली बच्चों को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई शुरू कर दी है अब बच्चों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा दी जा रही है ।
ग्राम पंचायत धमच्यान के उपप्रधान नरेश कुमार ने बताया कि चौहारघाटी की खरयाण स्कूल पहला स्कूल है जंहा पर ऑनलाइन डिजिटल शिक्षा दी जा रही है । वही उन्होंने कहा कि स्कूल में प्री नर्सरी से पांचवी तक में लगभग 60 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं ।
उन्होंने स्कूल प्रबन्धन समिति और स्कूल में उपस्थित अध्यापक का आभार जताया है कि खरयाण स्कूल को डिजिटल प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है । हालांकि स्कूल में एक ही जेबीटी अध्यापक के साथ साथ एक अध्यापक डेपुटेशन और एक अध्यापक स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा रखा गया है । वही स्कूल प्रबंधन समिति ने भी पैसे इक्क्ठा कर शिक्षा को और बेहतरीन बनाया है ।
वही जेबीटी अध्यापक गोपाल सिंह बताते हैं कि जो प्रयास हमने एसएमसी के साथ मिलकर किया था वो प्रयास हमारा सफल रहा है । वही उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा माध्यम है जिससे बच्चों को शिक्षित किया जा सकता है ।
