शव मिलने के इंतजार में रो रो कर बूरा हाल है केवल के परिजनों काकेवल के पैतृक गांव द्रंग में छाया मातम



किरण /पधर (मंडी)।


कुल्लू के बबेली के समीप गत मंगलवार रात को हुए सडक़ हादसे के शिकार केवल सिंह ठाकुर के द्रंग गांव में मातम छा गया।

हादसे की सूचना मिलते ही समूचा द्रंग कस्बा शोक की लहर में डूब गया। केवल के पिता भारतीय सेना से रिटायर कैप्टन प्रेम सिंह, माता प्रीता देवी, पत्नी कुसुम उर्फ जीतू, भाई पवन कुमार, बहन पूनम ठाकुर हादसे की खबर मिलने के बाद से सदमें से उभर नहीं रहे हैं। केवल के बड़े भाई दिल्ली रेलवे में अधिकारी हैं, जो परिवार सहित अपने पैतृक गांव द्रंग लौट रहे हैं। केवल सिंह ठाकुर मनाली में भारत बूकिंग टे्रवलिंग एजेंसी में मैनेजर के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि केवल सिंह ठाकुर हमीरपुर में अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद दोस्तों के संग मंगलवार रात को मनाली लौट रहे थे। बबेली के समीप सडक़ हादसे का शिकार हो गए। उनके दोस्त जोगिंदरनगर के बसाहीधार निवासी अमन का शव ब्यास नदी से बरामद हो गया है। केवल सिंह ठाकुर के शव का एनडीआरएफ के जवान रेस्क्यू कर रहे हैं। केवल सिंह ठाकुर अपने पीछे माता, पिता, पत्नी, बेटा और भाई बहिन सहित पूरे परिवार को बिलखता छोड़ गए। पिछले महीने ही केवल सिंह अपने गांव द्रंग आया था। इस दौरान वह उरला के हियुण गांव में स्थित अपने ससुराल भी मिलने गया था। हादसे से केवल के पैतृक गांव द्रंग सहित ससुराल हियुण उरला गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार के सदस्यों के साथ ससुरालियों के भी रो रोकर बूरे हाल हैं। मंगलवार रात को केवल सिंह ने मोबाइल पर अंतिम बार पत्नी कुसुम से बात की। कुसुम और बेटा मनाली में ही साथ रहते हैं। पत्नी को केवल ने सूचना दी कि वह कुल्लू से आगे निकल आए हैं। देर रात तक मनाली पहुंच जाएंगे। इस दौरान उसने बेटे आरव ठाकुर का भी कुशलक्षेम पूछा जो आठवीं कक्षा में पढ़ता है। कुसुम ने कहा कि बेटा सो गया है। अभागिन कुसुम को क्या मालूम था कि पति के साथ उसकी अंतिम बात हो रही है और पति का उसे ताउम्र इंतजार करना पड़ेगा। परिवार, रिश्तेदार और मायके वाले घटना की सूचना मिलते ही मनाली पहुंच गए हैं। कुसुम और बेटे आरव को द्रंग लाया गया है। सभी रिश्तेदार केवल का शव मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!