किरण/ पधर (मंडी)।
देश भक्ति गानों व बंदेमातरम की गूंज के साथ आम आदमी पार्टी की बदलाव रथ यात्रा एक जुलाई को द्रंग विधानसभा क्षेत्र में निकलेगी।
मेरा रंग दे बसंती चोला व बंदेमातरम गानों की देश प्रेम गूंज के साथ आम आदमी पार्टी की बदलाव रथ यात्रा 01 जुलाई शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से द्रंग विधानसभा क्षेत्र के नगवांई से औट वापसी बजौरा, चेहट्टी गढ़, कान्ढी, कटौला, कमांद, कटिन्ढी से द्रंग व द्रंग में दोपहर का खाना खाने के बाद पाली, कुन्नू, पधर, डलाह, गवाली, उरला, घटाशनी, झटिंगरी, टिक्कन से बरोट और बरोट से वाया झटिंगरी फुटाखल, कचोटधार, वासाधार , अपर बिजनी, खलियार से भ्युलि तक निकाली जाएगी। जिसमें आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के साथ महिला, युवा, रक्षक दल, बाबा साहब अम्बेडकर, प्रदेश व जिला कार्यकारिणी, द्रंग विधानसभा क्षेत्र के संगठन मंत्री मुख्य रूप से शामिल होंगे जो कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों में देश प्रेम की भावना जागृति के साथ लोगों को आम आदमी पार्टी के कार्यों के प्रति जानकारी देंगे। रेवत सिंह ठाकुर और महेन्द्र सिंह गुलेरिया ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता से अपील की जाती है कि इस रथ यात्रा को सफल बनाने व आम आदमी पार्टी का जन सन्देश क्षेत्र के लोगों तक पहुंचने के लिए सहयोग करें। रथ यात्रा के बारे अपने अपने आस पास के लोगों को जानकारी दें व सड़कों पर उतरकर भावी रथ यात्रा का स्वागत करते हुए दी जाने वाली जानकारी प्राप्त करें ।
