युवा संसद प्रतियोगिता में पधर स्कूल का रहा दबदबा




किरण /पधर (मंडी)।


खंड स्तरीय युवा संसद का आयोजन नेता जी सुभाष चंद्र स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पधर में किया गया। खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में शिक्षा खण्ड द्रंग दो की छह पाठशालाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ललित कुमार ठाकुर ने की।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली के प्रति जागरूक करना था। प्रतियोगिता में पधर, साहल, उरला, सरणी, रोपा, उरला, सरौंझ सीसे स्कूलों ने भाग लिया। सीसे स्कूल पधर प्रथम, सरनी दुसरे और उरला स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य ललित कुमार ठाकुर ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल करने वाले स्कूलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!