किरण /पधर (मंडी)।
जिला परिषद कर्मचारी महासंघ विकास खण्ड द्रंग स्थित पधर के कर्मचारियों, अधिकारियों ने राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर हो रहे विलंब के चलते 25 जून से पेन डाउन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।पंचायत सचिवों, कनिष्ट अभियंता और तकनीकी कर्मचारियों ने विकास खण्ड के सभागार में एकत्रित होकर एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता प्रधान रमेश चंद ने की।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संघ की जायज मांगों को लेकर लगातार विलंब किया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर विकास खण्ड के सभी कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस बारे उच्चाधिकारियों को समय पूर्व अवगत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पितांबर लाल, किशोरी लाल, उत्तम चंद, नानक चंद, मोहन सिंह, पवन कुमार, राज कुमारी सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
