कुलदीप शर्मा ब्यूरो/न्यूज हिमाचल 24
मंडी। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज मंडी में होने वाले पीएम स्वनिधि महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। नगर निगम के आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि यह कार्यक्रम 20 जुलाई को मंडी के विपाशा सदन में प्रातः साढ़े 10 बजे से आरंभ होगा।
नगर निगम मंडी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारे में जानकारी देने के अलावा पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रेहडी़ फड़ी धारकों को प्रमाणपत्र और बैंकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
