मिलाप कौशल/न्यूज हिमाचल 24
14 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इसी कड़ी के तहत राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा ने एक तिरंगा यात्रा निकाली थी जिसका नेतृत्व नाचन के भाजपा विधायक विनोद कुमार कर रहे थे।उस तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय तिरंगे को उलटा पकड़ने व लटकाए जाने का मामला सामने आया था।
उसके बाद राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए पुलिस थाना गोहर से तिरंगे के अपमान में एक शिकायत दर्ज करवाने की मांग की थी वाबजूद इसके पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की।राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया तथा इस पूरे मामले को लेकर उनके पास फेशवुक से ली गई विडियो व फोटो भी हैं और यह विडियो भी वायरल हुई है फिर भी इसके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। सुरेश कुमार ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होते देख मैंने खुद तिरंगे का अपमान करने वालों के खिलाफ शांति पूर्ण तरीके से धरना दे दिया है अब देखना यह होगा कि गोहर पुलिस इस पूरे मामले पर क्या कार्यवाही करती है। उसके बाद ही मैं अपना अगला कदम उठाउंगा।
