किरण /पधर (मंडी)।
हिमाचल मंडी जनकल्याण सभा दिल्ली द्वारा 44वें नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समापन शनिवार को बरोट राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला में हुआ, जिसमें द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर बतौर मुख्यतिथी उपस्थित रहे। शिविर में 450 आंखों के रोगी जांच के लिए पंजीकृत हुए।
पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन मारंडा के अनुभवी चिकित्सकों और पेरामेडिकल स्टाफ द्वारा सभी रोगियों की गहन जांच की गई। गंभीर नेत्र रोग और मोतियाबिंद से प्रभावित 52 रोगियों को आपरेशन करवाने की सलाह दी गई। सभी के आपरेशन 19 जून रविवार को मारंडा अस्पताल में किए जाएंगे। आपरेशन मुफ्त किए जाएंगे और जांच के बाद सभी रोगियों को 20 जून सोमवार को छुट्टी देने के उपरांत नि:शुल्क बस द्वारा वापिस बरोट छोड़ा जाएगा। सभी रोगियों को 15 दिन के बाद दोबारा बरोट बुलाया जाएगा, जहां चिकित्सक दोबारा सभी की आंखों की जांच करेंगे। शिविर के सफल आयोजन की व्यवस्था के लिए हिमाचल दिल्ली सभा के 15कार्यकर्ता बरोट पहुंचे थे। सभी कार्यकर्ता आपरेशन रोगियों को मारंडा अस्पताल तक नि:शुल्क लेकर जाएंगे। सभी की खानपान की व्यवस्था, देखभाल करने के उपरांत उन्हें बरोट वापिस छोड़ेंगे। स्थानीय समाज सेवी संजीव भंडारी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 51000 की राशि सभा को दी। विशाल मनकोटिया ने 44000 की राशि शिविर के आयोजन को दान दी। केके सकलानी ने सभी रोगियों के लिए चश्मों का खर्चा वहन किया। विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि मारंडा अस्पताल प्रदेश में पहला संस्थान है, जहां पर आंखों के रोगियों के सफल आपरेश और उपचार होते हैं। प्रदेश भर के नेत्र रोगी अपना शरल, सुक्ष्म और कम खर्चीला उपचार इस अस्पताल से करवाते हैं। प्रदेश सरकार ने भी इस अस्पताल को नेत्र रोगियों के उपचार को अधिकृत कर रखा है और लोग आंखों के स्वास्थ्य का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने हिमाचल दिल्ली सभा का भी गरीब लोंगों की मद्द को समय समय पर सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया है। सभा के प्रधान केआर वर्मा ने शिविर में उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए सभी सहयोगियों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रबंधन बरोट का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर सभा के उपाध्यक्ष मनोहर ठाकुर, गांधी राम राणा, महासचिव प्रीतम सिंह, प्रताप ठाकुर, गोपाल बिष्ठ, द्रंग मंडल भाजपा के अध्यक्ष दलीप कुमार भी उपस्थित रहे।
