चौहारघाटी के लचकंडी में ट्रक पल्टा, चालक की मौत




किरण /पधर (मंडी)।

चौहारघाटी के लचकंडी में ट्रक पलटने से चालक चपेट में आ गया। चालक की कुचलकर घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसा गुरूवार दोपहर डेढ़ बजे हुआ बताया जा रहा है। पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने करेन की मदद से शव को बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक बरमाणा से बरोट सिमेंट लेकर गया ट्रक गुरूवार करीब डेढ़ बजे बरोट से वापिस आती बार लचकंडी के पास अनियंत्रित होकर करीब 150फीट सडक़ से नीचे जा गिरा। इस दौरान ट्रक में अकेला चालक सवार था, जिसकी ट्रक की चपेट में आने से मौका पर मौत हो गई। चालक की पहचान बिलासपुर जिला के गांव बैरी बरमाणा निवासी सतीश कुमार 50 वर्ष पुत्र राम लाल के रूप में हुई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मंडी में करवा रही है। मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी पधर अशोक कुमार ने की।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!