मिलाप कौशल/ खुंडिया/न्यूज हिमाचल 24
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत उपमंडल ज्वालामुखी की उपतहसील मझीन के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में छात्राओं की खेलों का हुआ शुभारंभ, इस खेल शुभारम्भ कार्यक्रम का आरंभ करने के लिए ज्वालामुखी के विधायक एवं योजना आयोग उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला पहुंचे और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया ।
इस मौके पर उन्होंने बच्चों को संबोधित किया और कहा कि खेल का महत्व हमारी जिंदगी में कितना जरूरी है और सभी बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया और सभी अध्यापकों को भी बेहतर सुचारू रूप से सेवाएं देने के लिए धन्यवाद किया इस मौके पर उनके साथ ज्वालामुखी भाजपा मंडल अध्यक्ष मान चंद राणा, उपाध्यक्ष विजय मेहता, राम स्वरूप शास्त्री ,करतार चंद ,पंजाब से आये प्रभारी ,रिटायर प्रिंसिपल मदन लाल, स्कूल के प्रिंसिपल संजय धीमान, विपन पटियाल, केशव , और ग्राम पंचायत मझीन के प्रधान उप प्रधान मौके पर मौजूद रहे।
