न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नवज्योति महिला मंडल चेष्टा , जागृति महिला मंडल नाथन –1 , ब्रह्मा युवक मंडल ओसन ,महिला मंडल मौन एवं युवक मंडल मौन द्वारा स्वच्छता पेयजल स्त्रोत,पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया l

जिसमें महिला मंडल मौन और युवक मंडल मौन के द्वारा गांव के पेयजल स्त्रोतो, बावड़ियों की सफाई की गई तथा प्लास्टिक इक्ट्ठा किया और उसका उचित निष्पादन भी किया गया l
महिला मंडल चेष्टा ने साफ सफाई की और गांव का प्लास्टिक इक्ट्ठा किया और उसका उचित निपटान भी किया गया l
जागृति महिला मंडल नाथन –1 द्वारा गांव के रास्तों की साफ सफाई की गई जागृति महिला मंडल की प्रधान गीता देवी , नूरी, लीला मनी, निमू, ज्योति,बसंती, निरमा,मूर्ति,गुलाबी, भागदेई, दासी देवी कला देवी इत्यादि , वही युवक मंडल ओसन द्वारा 70 देवदार के पौधे लगाए गए एवं उनकी रखवाली की जिमेदारी भी युवक मंडल द्वारा ली गई है l
इस अवसर पर युवक मंडल के प्रधान मनोज शर्मा ने बताया कि युवक मंडल ने पहले भी 200 पेड़ लगा चुका है जिसमें से 60 प्रतिशत पेड़ सफल रहे है , उपप्रधान सुनील , सचिव विनय , सदस्य अंकित , भरत, सुनील , दीपक, रोनिक,सोनी,गगन, मुनीश,हीरा,राहुल,रोहन,मनीष, हैप्पी, गोलू,कान्हु,लकी,सनी, व बार्ड सदस्य नीलम इत्यादि उपस्थित रहे l