न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक कुल्लू जिले में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं l
जिसमें युवक मंडलों तथा महिला मंडलों की प्रतिभागिता को सुनिश्चित किया जायेगा एवम उनके माध्यम से जन जन को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जायेगा l इसी के तहत सोमवार को कुल्लू जिले के सभी खंडो में स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया l
नेहरू युवक मंडल चनाहिड़ी ने पौधरोपण किया जिसमें उन्होंने 300 पेड़ लगाए और हर घर को 5 –5 देवदार के पौधे बांटे गए और साथ ही गांव वासियों को प्रेरित किया कि गांव को स्वच्छ रखने के लिए हमे हर साल पेड़ लगाने चाहिए l
युवा स्पोर्ट्स क्लब बंजार ने शपथ लेने के पश्चात गांव में साफ सफाई की l

कुल्लू खंड से ब्रह्मा युवक मंडल ओसन द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई और 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता कार्यक्रम करने के लिए युवक मंडल के सदस्यो और गांव वासियों को जागरूक किया गया।
निरमंड खंड से युवक मंडल शलाट ,युवक मंडल निरमंड द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई एवम युवक मंडल के सदस्यो के द्वारा गांव की साफ सफाई की गई l
आगामी 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर गत विभिन कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा , 1 अगस्त को स्वच्छता शपथ , 2 से 7 अगस्त तक चित्र कला , भाषण,प्रश्नोत्री प्रतियोगिता , दीवार लेखन आदि के माध्यम से जागरूकता का कार्य किया जाएगा ,वही 8 से 12 अगस्त तक युवक मंडलों के सदस्य गांव की साफ सफाई , प्लास्टिक एकत्रित करना , आगनवाड़ी केंद्रों की सफाई , पंचायत भवनों की सफाई आदि पर जोर दिया जाएगा वही 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर गत युवक मंडलों के माध्यम से जन जन को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जायेगा एवम भारतीय झंडा संहिता संशोधन 2022 के बारे में जागरूक किया जाएगा l